कोदद्वार लैंसडौन तहसील में आदमखोर गुलदार ने एक और मासूम को अपना निवाला बनाया है। जलेथा गांव निवासी 4 वर्षीय किशोरी को आदमखोर गुलदार को शुक्रवार रात को उस समय अपना निवाला बनाया जब वह घर के आंगन में खेल रही थी।
किशोरी के गुलदार द्वारा उठाए जाने की सूचना पर आस-पास के गांवों के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने जलेथा गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर किशारी का शव बरामद किया।
उधर दूसरी ओर मौके पर प्रशासन और वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के गुस्से से दो चार होना पड़ा और ग्रामीणों ने उन्हें मौके पर जमकर खरी खोटी सुनाते हुए घंटों तक मासूम किशोरी के शव को नही उठाने दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि दो दिन पहले इस गुलदार को वन विभाग ने पिंजरे में कैद किया था उसको ही उसने गांव के पास छोड़ दिया और उसी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
उधर गुलदार द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे लगातार हमलों को देखते हुऐ डीएम पौड़ी ने इस क्षेत्र के करीब 2 दर्जन स्कूलों में छुट्टी घोषित करते हुए इन्हें एक सप्ताह तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जयहरीखाल ब्लाक में आदमखोर गुलदार के बढ़ते हमलों के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण घरों में कैद होने के लिए मजबूर है। उधर दूसरी ओर वनम विभाग ने जलेथा गांव की इस घटना के बाद क्षेत्र में शिकारी दल तैनात कर दिया है।