सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हरीश रावत ने पहली बार मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड की जनता और न्यायपालिका का धन्यवाद दिया। हरीश रावत ने पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अंत भला तो सब भला। साथ ही इस पूरे घटनाक्रम पर बोलते हुए रावत ने कहा कि उत्तराखंड का सियासी संकट केदारनाथ आपदा की तरह था।
हरीश रावत ने चारों धामों और उत्तराखंड के देवताओं को नमन करते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए वे सभी को साथ लेकर चलना चाहेंगे।
हरीश रावत ने अपने साथ चट्टान की तरह खड़े रहने वाले अपने पीडीएफ के साथियों के साथ साथ मायावती का खासतौर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे सब भुलाकर सबके सहयोग से उत्तराखंड के विकास पर ध्यान देना चाहते हैं।
हरीश रावत ने कहा कि इस पूरे रानीतिक संकट से राज्य का बहुत सा समय बर्बाद हो गया। रावत ने कहा कि पिछले करीब दो महीने में जो कुछ हुआ वह जून 2013 में आई केदारनाथ आपदा की तरह था। उन्होंने कहा कि इसीलिए सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला उत्तराखंड की जीत है।
लैंड माफिया पर कार्रवाई: हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ते लैंड माफिया पर पर कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता होगी। प्रदेश की भू माफिया से मुक्त किया जाएगा। प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की दिशा में ठोस कार्य किया जाएगा।
सोनिया-राहुल से जल्दी मिलेंगे: हरीश रावत ने कहा कि वे शीघ्र ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने दिल्ली जाएंगे। पूरी कांग्रेस उनके साथ खड़ी रही वे इसके आभारी हैं।
सीनियर सिटीजन होने के नाते मांगी सीबीआई से छूट: सीबीआई के मसले पर बोलते हुए रावत ने कहा कि सीनियर सिटीजन होने के नाते उन्होंने सीबीआई से देहरादून में पूछताछ करने की अनुमति मांगी है।