19 C
New York
Wednesday, June 18, 2025
spot_img

बॉबी पंवार का इस्तीफा, राम कंडवाल बने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

राम कंडवाल बने कार्यकारी अध्यक्ष

देहरादून उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पत्रकारों से संवाद के माध्यम से की । साथ ही कोर टीम को औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंपा।

बॉबी पंवार ने मार्च 2018 से अब तक के आंदोलन को याद करते हुए इसे उत्तराखंड बेरोजगार संघ की पूरी टीम की सामूहिक उपलब्धि बताया

अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के दौरान हजारों युवाओं को रोजगार मिला, नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई, परीक्षाओं में पारदर्शिता आई और राज्य सरकार को नकल विरोधी कानून लागू करना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रयासों के चलते उन्हें आज भी लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमो का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन युवाओं की सफलता उन्हें संतोष देती है।

बॉबी पंवार ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद वे राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गए हैं और लगातार प्रदेश भ्रमण में व्यस्त रहने के कारण संगठन के कामकाज पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर-राजनीतिक संगठन है और उसे उसी रूप में आगे बढ़ना चाहिए, इसलिए उन्होंने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया है।

अध्यक्ष
राम कंडवाल – नए कार्यकारी अध्यक्ष

संघ की कोर टीम द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही संघ की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। जल्द ही नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी और अन्य युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

बॉबी पंवार ने अपने इस्तीफे के साथ युवाओं से जुड़े कई लंबित मुद्दों की फाइलें भी कोर टीम को सौंप दी हैं।
इस मौके पर राम कंडवाल, सुरेश सिंह, नितिन दत्त, सजेंद्र कठैत, संजय सिंह, जसपाल चौहान, नवीन चौहान सहित अनेक युवा सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles