“महाकुंभ प्रयागराज 2025 सम्मान” – SDRF टीम को पुरस्कार के रूप में ₹5 लाख प्रदान किए गए
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 से लौटे SDRF के 112 जवानों का मुख्यमंत्री आवास में आयोजित “महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनंदन” कार्यक्रम में सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि SDRF टीम ने महाकुंभ में अपनी दक्षता और सेवा भावना से उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने टीम को ₹5 लाख का पुरस्कार चेक के रूप में प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे SDRF के जवानों ने सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने कहा कि इस अनुभव से 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। कुंभ मेले में कार्यरत SDRF जवानों का आत्मविश्वास और कौशल इस दौरान और अधिक मजबूत हुआ है, जिससे वे भविष्य में भीड़ प्रबंधन में और अधिक दक्षता से कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक भौगोलिक रूप से संवेदनशील राज्य है, जहां आपदाओं से निपटने के लिए SDRF की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकार SDRF को और अधिक सक्षम बनाने के लिए आधुनिक उपकरणों और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत कर रही है। SDRF ने अब तक विभिन्न आपदाओं में बेहतरीन कार्य किया है, जिससे राज्य में आपदा प्रबंधन और प्रभावी हो सका है।
इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, गृह सचिव शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी अमित सिन्हा, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, आईजी SDRF रिद्धिम अग्रवाल, कमांडेंट SDRF अर्पण यदुवंशी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं SDRF के जवान उपस्थित रहे।