17.5 C
New York
Saturday, April 19, 2025
spot_img

दून लायंस ने लहराया जीत का परचम, बने उत्तरांचल प्रेस क्लब टूर्नामेंट के विजेता

दून लायंस ने जीता उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट

फाइनल में दून सुपर किंग्स को 11 रनों से हराकर किया खिताब पर कब्जा

देहरादून,उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अंतर पत्रकार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान में खेला गया, जिसमें दून लायंस ने दून सुपर किंग्स को 11 रनों से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

दून लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान योगेश सेमवाल ने 21 रन, पंकज पंवार ने 20 रन, राजू पुशोला ने 16, संदीप गौतम ने 13 और संतोष चमोली ने 12 रनों का योगदान दिया। जवाब में दून सुपर किंग्स की टीम 18.3 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए शैलेन्द्र सेमवाल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।

दून लायंस की गेंदबाजी में संजय घिल्डियाल ने 4 विकेट, संदीप बड़ोला और राजू पुशोला ने 2-2 विकेट हासिल किए।
वहीं, दून सुपर किंग्स की ओर से कुलदीप सिंह रावत ने 4 विकेट, और मनवर सिंह रावत व अभय कैंतुरा ने 2-2 विकेट चटकाए।

दून
पुरस्कार वितरण समारोह में रहा उल्लासपूर्ण माहौल

मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, CIMS कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी, पैनेसिया अस्पताल के चेयरमैन रणवीर सिंह चौहान, स्वराज पार्टी अध्यक्ष रमेश जोशी, और दून डिफेंस एकेडमी निदेशक संदीप गुप्ता ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

विजेता टीम दून लायंस को ₹31,000 और उपविजेता दून सुपर किंग्स को ₹21,000 की नकद पुरस्कार राशि CIMS कॉलेज की ओर से भेंट की गई।

दून
व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए सम्मान
  • मैन ऑफ द सीरीज: मनीष डंगवाल

  • बेस्ट बैट्समैन: विकास गुसाईं

  • बेस्ट बॉलर: संदीप बड़ोला

टूर्नामेंट के विभिन्न मुकाबलों में “मैन ऑफ द मैच” रहे खिलाड़ियों में सुनील कुमार, कुलदीप सिंह रावत, मनीष डंगवाल, हर्षमणि उनियाल, साकेत पंत, शिवेश शर्मा, राजू पुशोला, सुरेंद्र डसीला, अभय कैंतुरा, विकास गुसाईं और संजय घिल्डियाल के नाम शामिल हैं।

अंपायर: पंकज, मिक्की
स्कोरर: दीपक

दून
मुख्य अतिथियों के वक्तव्य

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा, “पत्रकारिता समाज का दर्पण है और यह टूर्नामेंट पत्रकारों की एकता, खेल भावना और सामूहिक सहयोग का प्रतीक है। ऐसे आयोजन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभकारी होते हैं।”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा, “पत्रकारों ने अपनी लेखनी के साथ-साथ खेल कौशल का भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।”

CIMS कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी ने इस अवसर पर पत्रकारों के 100 बच्चों को कॉलेज में निशुल्क ट्यूशन शिक्षा देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील भी की।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के सदस्य अभय सिंह कैन्तुरा, अभिषेक मिश्रा, सुलोचना पयाल, अनिल चन्दोला, रश्मि खत्री, शिवेश शर्मा, मो. असद, शूरवीर सिंह भंडारी, पंकज भट्ट, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, योगेश रतूड़ी, रमन जायसवाल, अजय राणा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles