“मानव तो हर घर में पैदा होते हैं, परन्तु मानवता कुछ ही जगहों में जन्म लेती है। मानवता और मित्र पुलिस का मधुर संयोग है, जिसे चमोली पुलिस के जवानों द्वारा हर दिन किसी न किसी तरीके से सिद्ध किया जा रहा है।”

शनिवार को कोतवाली श्री बद्रीनाथ को सूचना मिली कि कंचन गंगा के पास भैंस का एक बछड़ा पहाड़ी से नीचे गिरकर पत्थरों के बीच फंस गया है। सूचना पर कोतवाली से मौके पर पहुँचे आरक्षी नरेश सिंह, रिक्रूट आरक्षी रोहित रावत व सरदार सिंह एंव स्थानीय निवासियों द्वारा रस्सियों की सहायता से कडी मशक्कत के बाद बछड़े को सकुशल रेस्क्यू कर निकाला गया।

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यावाद ज्ञापित किया।
(साभार-चमोली पुलिस के फेसबुक पेज से)