26 C
New York
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

अनुशासनहीनता पर एसएसपी की सख्ती, दो कांस्टेबल निलंबित

ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता, देहरादून के दो आरक्षी निलंबित

वाहन चेकिंग के दौरान अनावश्यक बल प्रयोग का मामला

देहरादून, 15 जून 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा थाना त्यूणी में नियुक्त दो आरक्षियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और अनावश्यक बल प्रयोग के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एसएसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल सुनील चौहान और कांस्टेबल मुनेश रावत द्वारा थाना त्यूणी क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग व पूछताछ के दौरान व्यवहार में अनुचित कठोरता और अनावश्यक बल प्रयोग किया गया। प्रारंभिक जांच में दोनों आरक्षियों की भूमिका को अनुशासनहीन व असंगत मानते हुए एसएसपी ने निलंबन की कार्रवाई की।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि आम जनता के साथ कानून सम्मत और संवेदनशील व्यवहार करना प्रत्येक पुलिसकर्मी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसे किसी भी अनुचित आचरण को विभाग बर्दाश्त नहीं करेगा।

एसएसपी ने संबंधित क्षेत्राधिकारी को इस प्रकरण की विस्तृत जांच कर आगामी अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति देने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles