कोटद्वार-पौड़ी मार्ग पर भदालीखाल के पास हुआ हादसा
दुगड्डा, 17 जून — कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा भदालीखाल के समीप उस समय हुआ जब तेज रफ्तार में जा रही बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार नियंत्रण खो बैठा और सीधे ट्रक के नीचे जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।