ऋषिकेश उप जिला चिकित्सालय को मिलेगी SNCU और मॉडल टीकाकरण कक्ष की सौगात
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का दो घंटे तक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, सर्जिकल वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, टीकाकरण कक्ष, ट्रॉमा सेंटर, बाल रोग वार्ड और आईसीयू सहित विभिन्न विभागों का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में शीघ्र ही एसएनसीयू (SNCU) और आधुनिक मॉडल टीकाकरण कक्ष स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कक्ष में एयर कंडीशनर, डिजिटल प्रिंटर और बच्चों के अनुकूल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, मौके पर ही एसएनसीयू स्टाफ और लैब टेक्नीशियन के पदों की स्वीकृति दी गई।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप जिले के सरकारी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अक्टूबर में की गई पहली विजिट के मुकाबले अब अस्पताल की स्थिति में काफी सुधार देखा गया है।
चन्दन लैब, लिफ्ट और आरओ पर जताई सख्ती
निरीक्षण के दौरान डीएम ने चन्दन लैब में मिली अव्यवस्थाओं पर नाराज़गी जताई। उन्होंने सीएमएस को 15 दिनों के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, लैब को 24×7 संचालित करने और भुगतान केवल एसडीएम व एसीएमओ के सत्यापन के बाद ही किए जाने के आदेश दिए।
डीएम ने लिफ्ट और आरओ सिस्टम के खराब होने पर भी नाराजगी जताई और एक सप्ताह के भीतर मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त, दवा वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए महिला, पुरुष, बुजुर्ग और सामान्य मरीजों के लिए अलग-अलग काउंटर शुरू करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी योगेश मेहर, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार और तहसीलदार चमन सिंह भी उपस्थित रहे।