देहरादून के ऋषभ कोहली की फिल्म ‘द स्पेल ऑफ कालिंदी’ जल्द होगी रिलीज
देहरादून। बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे देहरादून के बहुमुखी अभिनेता ऋषभ कोहली एक और दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। कर्तम-भुगतम और रब्त जैसी चर्चित फिल्मों से अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा चुके ऋषभ जल्द ही युवा निर्देशक जोड़ी निधि पटेल और मयूखा पटेल की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘द स्पेल ऑफ कालिंदी’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
फिल्म में ऋषभ कोहली के साथ पंचायत फेम सुनीता राजवार, थिएटर जगत के दिग्गज और प्रसिद्ध अभिनेता एम.के. रैना, और बॉलीवुड अभिनेत्री इशानी शर्मा भी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘कर्तम-भुगतम’ और ‘रब्त’ से मिली पहचान
देहरादून निवासी ऋषभ कोहली के अभिनय की सराहना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कर्तम-भुगतम’ में की गई, जिसमें उन्होंने मशहूर अभिनेता विजय राज, श्रेयस तलपड़े और मधु जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की। इस फिल्म के निर्देशक सोहम शाह थे, जो ‘काल’ और ‘लक’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
इसके अलावा, ऋषभ और उनकी टीम ने कुछ समय पूर्व देहरादून में ही एक शॉर्ट फिल्म ‘रब्त’ की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म में न सिर्फ उन्होंने अभिनय किया बल्कि इसे बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘रब्त’ को अब तक आधा दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुके हैं और यह बॉलीवुड के प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए भी सूचीबद्ध हुई थी।