20.5 C
New York
Friday, September 26, 2025
spot_img

श्रीकृष्णायन गौशाला व सीएनजी प्लांट में लगाए गए 250 पौधे

श्रीकृष्णायन गौशाला और सीएनजी प्लांट, नौरंगाबाद में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

हरिद्वार। क्लीन एंड ग्रीन एन्वायरमेंट सोसायटी द्वारा इस मानसून सत्र का आठवां वृक्षारोपण कार्यक्रम श्री कृष्णायन देशी गोशाला, गैंडीखाता (हरिद्वार) तथा सीएनजी प्लांट, नौरंगाबाद में आयोजित किया गया। इस दौरान आम, लीची, बांस, अनार, नींबू, आंवला, रात की रानी, चंपा, चमेली, गुलमोहर, जामुन और बेलपत्र सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।

श्रीकृष्णायन गौशाला के महाराज श्री आत्मानंद जी ने समिति अध्यक्ष राम कपूर से आग्रह किया था कि वर्ष 2025 में गौ सेवा के उद्देश्य से विशेष रूप से वृक्षारोपण किया जाए। समिति ने इस निवेदन को स्वीकारते हुए 17 अगस्त को गोशाला परिसर और सीएनजी प्लांट में कुल 250 पौधे लगाए। इस अवसर पर महाराज आत्मानंद बाबा व उनके सहयोगियों ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण की दिशा में आगे भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में बरेली कैंट की मुख्य अधिकारी तनु जैन ने भी समिति सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।

अभियान में समिति अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप सिंह अहलूवालिया, सचिव जेपी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, राजेश बाली, सोनिया, मंजुला, दिवाकर नैथानी, दीपक सिंह, पीयूष निगम, गगन चावला, हर्षवर्धन, रजनीश, मनोज श्रीवास्तव, हितेंद्र सक्सेना, रवीन्द्र असवाल, शिवम शुक्ला, जसकीरत वालिया, अमूल्या और अदिति उपस्थित रहे।

सीएनजी

इसके अतिरिक्त गौशाला के महामंडलेश्वर श्री ईश्वर दास महाराज, आत्मानंद बाबा, स्वामी उपेंद्रानंद, स्वामी अमृतानंद, स्वामी अनंतानंद, मुकेश जी और गीत ने भी इस अवसर पर शिरकत की

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles