26 C
New York
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

सेलाकुई में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत

सेलाकुई में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत

ग्लोबल कंपनी में कार्यरत थे तीनों युवक, जन्मदिन पार्टी से लौटते वक्त हुआ हादसा

देहरादून, 15 जून 2025।
सेलाकुई क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना रात लगभग 11:10 बजे लेबर चौक के पास हुई, जब स्कूटी सवार तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

थाना सेलाकुई पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि स्कूटी (संख्या UK07 BH 8142) को सूरज नामक युवक चला रहा था, जबकि अनिल और मुकेश पीछे बैठे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल और मुकेश को घायल अवस्था में CHC प्रेमनगर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि तीनों युवक सेलाकुई स्थित ग्लोबल कंपनी में कार्यरत थे और जमनपुर में सुरजीत सिंह (निवासी पोखरी, जिला चमोली) के किराए के कमरे में रहते थे। शनिवार की रात वे अपने दोस्त सुरजीत का जन्मदिन मना रहे थे। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान शराब समाप्त हो जाने पर वे तीनों स्कूटी से शराब लेने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।

फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने और हादसे की विस्तृत जांच में जुटी है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles