कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की प्रेस वार्ता
आज प्रदेश में मेरे खिलाफ जो माहौल बनाया गया, उससे मुझे दुख पहुंचा : प्रेमचंद
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, भावुक होकर बोले— ‘संघर्ष किया, लाठियां खाईं, लेकिन मुझे निशाना बनाया जा रहा है’
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की घोषणा करते हुए उन्होंने एक भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ प्रदेश में एक नकारात्मक माहौल बनाया गया, जिससे उन्हें गहरा दुख पहुंचा है।
संघर्ष का ज़िक्र करते हुए भावुक हुए प्रेमचंद अग्रवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन की बात करते हुए कहा, “आंदोलनकारी रहते हुए मैंने बहुत संघर्ष किया। उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए हमने लाठियां खाईं, सड़कों पर प्रदर्शन किए, लेकिन आज उन्हीं लोगों को टारगेट बनाया जा रहा है, जिन्होंने इस राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।”
उन्होंने मुजफ्फरनगर कांड का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब आंदोलनकारी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब वह अकेले ट्रक में बैठकर घटनास्थल तक पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा जनता और राज्य के हित के लिए काम किया, लेकिन मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। यह मेरे लिए बेहद पीड़ादायक है।”
मुख्यमंत्री धामी की सराहना
हालांकि, प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने शानदार काम किया है और प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रही है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है और आगे भी प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रहेगी।”
इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री आवास की ओर रवाना हुए
इस्तीफे की घोषणा के बाद प्रेमचंद अग्रवाल भावुक हो गए और रोते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर रवाना हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और उनके इस्तीफे को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री धामी उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हैं या नहीं और इस घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड की राजनीति में क्या बदलाव आते हैं।