6.9 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

चमोली में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बैली ब्रिज का हिस्सा अचानक गिरा

बिना निगरानी काम शुरू होने से हुआ हादसा, ग्रामीणों में रोष

थराली (चमोली)। विकासखंड थराली के सोल-डुग्री-रतगांव मोटर मार्ग पर घटगाड़ गंद्देरे में निर्माणाधीन बैली ब्रिज का मध्य हिस्सा बुधवार सुबह नदी में जा गिरा। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूरों ने बिना ठेकेदार और विभागीय अभियंताओं की जानकारी के बीच के गार्डरों को हटाना शुरू कर दिया घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

हादसा

करीब 60 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण लोनिवि थराली द्वारा लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा था। यह पुल पूर्व में आपदा में क्षतिग्रस्त हुए पुलों का विकल्प है। पहले यहां पीएमजीएसवाई के तहत बना स्टील गार्डर पुल 10 साल पहले क्षतिग्रस्त हुआ था। इसके बाद 2023 की आपदा में बना बैली ब्रिज भी टूट गया था। अब जो नया बैली ब्रिज बनाया जा रहा था, वह निर्माण प्रक्रिया की खामियों के कारण बीच से टूट गया।

लोनिवि के अनुसार ब्रिज को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है और इसे 3–4 दिनों में ठीक कर पूर्व की स्थिति में लाया जाएगा। हालांकि, निर्माणाधीन ब्रिज के गिरने से रतगांव और आसपास के ग्रामीणों में गहरी चिंता और निराशा है। लोगों ने लोनिवि की कार्यप्रणाली और निर्माण में लापरवाही पर सवाल उठाए हैं, विशेषकर ऐसे समय में जब मानसून नजदीक है और मार्ग बाधित होने की आशंका बढ़ गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles