त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, 2 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू
देहरादून। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए 2 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि चुनाव परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
66418 पदों के लिए होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों के 89 विकास खंडों में चुनाव कराए जाएंगे। इन चुनावों में ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587, ग्राम प्रधान के 7,499, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 और जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों पर निर्वाचन होना है। कुल मिलाकर त्रिस्तरीय पंचायतों के 66,418 पदों पर चुनाव संपन्न होंगे।
47.77 लाख मतदाता करेंगे मतदान
आगामी पंचायत चुनाव में कुल 47,77,072 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जो कि वर्ष 2019 के मुकाबले 10.57% अधिक हैं। इनमें महिला मतदाता 23,10,996, पुरुष मतदाता 24,65,702 और अन्य मतदाता 374 शामिल हैं। पिछले चुनाव में कुल 43,20,279 मतदाता थे।
8276 मतदान केंद्र और 10,529 मतदान स्थल निर्धारित
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 8,276 मतदान केंद्र और 10,529 मतदान स्थल बनाए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा तय
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम व्यय सीमा भी निर्धारित की है।
-
ग्राम पंचायत सदस्य – ₹10,000
-
ग्राम प्रधान – ₹75,000
-
क्षेत्र पंचायत सदस्य – ₹75,000
-
जिला पंचायत सदस्य – ₹2,00,000