जनपद अल्मोड़ा: भतरोजखान में खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, एक की मौत, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
अल्मोड़ा जिले के भतरोजखान क्षेत्र में मंगलवार को एक टेंपो ट्रैवलर वाहन (UK19TA-2494) दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाकर शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
SDRF को मिली सूचना, तुरंत रवाना हुई टीम
दिनांक 30 जुलाई 2025 को प्रातः जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि भतरोजखान के निकट एक टेंपो ट्रैवलर वाहन गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
हादसे में एक घायल, एक की मौके पर मौत
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। स्थानीय लोगों और जिला पुलिस की मदद से घायल सुरेश कुमार (पुत्र श्री बहादुर राम, निवासी दिल्ली) को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया। वहीं, दूसरे यात्री मोहित कुमार (पुत्र श्री चंदन राम, निवासी तिमली, अल्मोड़ा) की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
मृतक का शव पहुंचाया गया मुख्य मार्ग तक
SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुँचते ही बचाव कार्य शुरू किया और खाई में फंसे मृतक के शव को सफलतापूर्वक निकालकर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया। शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास गहन सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य व्यक्ति दुर्घटना में फंसा न हो।
गंभीर हादसे ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों की सुरक्षा और सड़कों की स्थिति पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। संकरे और घुमावदार रास्तों में ड्राइवर की थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। स्थानीय प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।