डीबीएस पी.जी. कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया
ध्वजारोहण एवं शपथ
देहरादून, 15 अगस्त — डीबीएस पी.जी. कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. वी.सी. पांडे द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स, एएनओ एसडब्ल्यू डॉ. महिमा श्रीवास्तव और एएनओ एसडी मेजर दिवेश सिंह उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद सभी ने नशा मुक्ति की शपथ ली।
तिरंगा रैली से गूंजा शहर
कॉलेज कीएनसीसी इकाई ने जोशीले नारों के साथ तिरंगा रैली निकाली, जिसने शहरवासियों में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी।
नाट्य मंचन में जीवंत हुआ इतिहास
एनसीसी एसडब्ल्यू की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहस पर आधारित प्रभावशाली नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। इसमें स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष, त्याग और जज्बे को सजीव किया गया।
शहीदों को श्रद्धांजलि
शाम 5 बजे एनसीसी कैडेट्स, एसएम सर, एडीएम मैम और पीआई स्टाफ के साथ कलिंगा पार्क पहुँचे, जहाँ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आदित्य जे. पॉल ने वार मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं।
समापन व आह्वान
कार्यक्रम के अंत में मिठाई व रिफ्रेशमेंट वितरित किए गए और SW कैडेट्स द्वारा बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर तस्वीरें ली गईं। समारोह का समापन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए और युवाओं से राष्ट्र सेवा एवं समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी के आह्वान के साथ हुआ।