दुबई पहुँचे गढ़वाली सेब: उत्तराखंड से पहली निर्यात खेप रवाना
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल के बागवानों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, जब किंग रोट सेब की पहली 1.2 मीट्रिक टन परीक्षण खेप देहरादून से दुबई रवाना हुई। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने गुरुवार को इस खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह पहल कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इस परीक्षण से शीत श्रृंखला प्रबंधन और लॉजिस्टिक ढाँचे को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। एपीडा जल्द ही देहरादून में अपना क्षेत्रीय कार्यालय भी खोलेगा, जिससे किसानों और निर्यातकों को सीधा सहयोग मिलेगा।
बर्थवाल ने कहा कि उत्तराखंड से बासमती, मोटे अनाज, शहद, राजमा, कीवी और सब्जियों के निर्यात की अपार संभावनाएँ हैं। सरकार जैविक खेती और मूल्य संवर्द्धन पर भी काम कर रही है ताकि स्थानीय उत्पाद वैश्विक उपभोक्ताओं तक पहुँच सकें।
एपीडा ने राज्य-विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जैविक प्रमाणन, जीआई टैगिंग और अंतरराष्ट्रीय खुदरा श्रृंखलाओं के साथ समझौते जैसी पहल शुरू की हैं। हाल ही में लुलु समूह के साथ एक समझौता किया गया है ताकि उत्तराखंड के उत्पादों को सीधे विदेशी बाजार तक पहुँचाया जा सके।
विशेषज्ञ मानते हैं कि गढ़वाली किंग रोट सेब अपने कुरकुरेपन और मिठास के कारण दुबई जैसे उच्च मूल्य वाले बाजारों में पहचान बना सकता है और यह पहल किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी।