टिहरी: बूढ़ाकेदार में भारी बारिश से तबाही, मकान नदी में समाया – बादल फटने से कई हेक्टेयर भूमि बर्बाद
टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी उफान पर है। बूढ़ाकेदार में एक मकान नदी की चपेट में आकर बह गया। गनीमत रही कि परिवार के लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
वहीं बुढ़ाकेदार गेंवाली में बादल फटने की घटना से ग्रामीणों की कई हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद हो गई। इसके अलावा पुलिया, पेयजल लाइन और रास्ते भी पूरी तरह ध्वस्त हो गए। हालात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
प्रशासन हरकत में
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम मौके पर रवाना हो गई है। साथ ही स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, वेपकोस और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें भी रिस्पांस के लिए भेजी गई हैं।