13.2 C
New York
Sunday, November 16, 2025
spot_img

राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 25-26 सितंबर को, कार्यक्रम घोषित

राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 25 और 26 सितंबर को, कार्यक्रम घोषित

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 25 और 26 सितंबर को आयोग के परीक्षा भवन में किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय पर सख्ती से आयोजित होगी। 25 सितंबर को पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हिंदी संरचना विषय की परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा 26 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निबंध लेखन की परीक्षा होगी।

निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचना अनिवार्य किया गया है। 25 सितंबर को परीक्षार्थियों को सुबह 7:30 बजे तक और 26 सितंबर को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। समय से देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों को निर्धारित ड्रेस कोड और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा।

गौरतलब है कि समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का यह मुख्य चरण है, जिसके परिणाम ही आगे चयन प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त करेंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी के अनुसार तैयारी व व्यवस्था सुनिश्चित करें

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles