5.9 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

राजकीय शिक्षक संघ की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाएगी सरकार

राजकीय शिक्षक संघ ने सीएम से की मुलाकात, मांगों के समाधान का मिला आश्वासन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को उनके समक्ष रखा। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा न किए जाने से शिक्षकों में निराशा है, इसलिए सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

मुख्यमंत्री धामी ने शिक्षक संघ की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि शिक्षकों की जायज मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में तुरंत कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

सीएम ने सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने के आदेश दिए। इस समिति में सचिव शिक्षा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा और राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि समिति की बैठक एक सप्ताह के भीतर आयोजित की जाए और संघ द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र के बिंदुओं पर नियमों के अनुरूप अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है और उनकी मांगों को अनदेखा नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और शिक्षकों को बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर सचिव शैलेश बगौली, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles