11 C
New York
Monday, October 27, 2025
spot_img

देहरादून में पीएम मोदी का प्रस्तावित दौरा, एफआरआई में करेंगे निरीक्षण और बैठक

राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती की तैयारियाँ तेज

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव की तैयारियाँ जोरशोर से चल रही हैं। इस वर्ष के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह पहला अवसर होगा, जब देश के प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होकर उत्तराखंडवासियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए सोमवार को आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डे, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस के.एस. नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल एफआरआई का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण आयोजन को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर विचार-विमर्श किया। आयुक्त गढ़वाल ने जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारियों को आयोजन को यादगार बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव और राज्य के विकास के प्रति उनका दृष्टिकोण सर्वविदित है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति निश्चित रूप से उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व और सम्मान की बात होगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles