5.9 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

50 हजार के इनामी बदमाश को मुंबई से किया गिरफ्तार

धेनु एग्रो धोखाधड़ी प्रकरण में बड़ी कार्रवाई

 

देहरादून। धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड द्वारा की गई लाखों की आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस की सीआईडी—ईकॉनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने ₹50,000 के इनामी वांछित अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी को कल्याण, जिला ठाणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है।

जनपद हरिद्वार में धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड, ज्वालापुर द्वारा आरडी एवं फिक्स डिपॉजिट के नाम पर स्थानीय नागरिकों से की गई व्यापक आर्थिक धोखाधड़ी के संबंध में थाना कोतवाली ज्वालापुर में मु.अ.सं. 164/2018, धारा 406/420 आईपीसी पंजीकृत है, जिसकी विवेचना EOW, सीआईडी सेक्टर देहरादून द्वारा की जा रही है।

विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि कंपनी द्वारा अलग-अलग बॉन्ड/सर्टिफिकेट जारी कर लगभग ₹12,26,800 की धोखाधड़ी की गई। कंपनी के संचालक — अनिल कुमार तिवारी और देवेंद्र प्रकाश तिवारी — की संलिप्तता धारा 406, 420, 120B भादवि, उत्तरांचल निक्षेपक हित अधिनियम 2005, चिट फंड एवं धन परिचालन (पाबंदी) अधिनियम 1978 तथा भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम की संबंधित धाराओं में पाई गई।

दोनों अभियुक्तों पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ₹50,000-₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ़्तारी के लिए लगातार विभिन्न स्थानों पर टीमें भेजी गईं। दोनों आरोपी लगभग 7 वर्षों से फरार चल रहे थे। इनके विरुद्ध कुल 10 आपराधिक अभियोग दर्ज हैं, जिनमें से 9 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हैं।

मुखबिर की सूचना पर सीआईडी खंड देहरादून के खंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन में गठित टीम ने 07 दिसम्बर 2025 को कल्याण, मुम्बई से आरोपी अनिल कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया। आरोपी को स्थानीय न्यायालय ठाणे में प्रस्तुत कर ट्रांज़िट रिमाण्ड प्राप्त किया गया है तथा आगे की कार्रवाई हेतु उसे हरिद्वार लाया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

अनिल कुमार तिवारी
पुत्र स्व. जागेश्वर तिवारी
निवासी: ए-1597, LIG आवास विकास कॉलोनी, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर (उ.प्र.)
वर्तमान पता: टिटवाला, कल्याण, जिला ठाणे, मुम्बई (महाराष्ट्र)

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल
  2. अपर उपनिरीक्षक सुरेश स्नेही
  3. आरक्षी करमवीर सिंह
  4. आरक्षी चालक मनोज कुमार

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles