5.9 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

न्यू ईयर प्लान: देहरादून-मसूरी में जश्न के बीच आज से रूट डायवर्जन लागू

देहरादून। नए साल के मौके पर पर्यटकों को जाम की परेशानी से बचाने के लिए देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मसूरी नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है। शहर के होटल और बाजार सज चुके हैं, जबकि पर्यटकों के लिए होटलों में विशेष पैकेज और मनोरंजन कार्यक्रमों की भी तैयारी की गई है।

भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। सीओ मसूरी मनोज असवाल के अनुसार, मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी डायवर्जन प्वाइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ट्रैफिक अधिक होने की स्थिति में बड़ी बसों को किंग्रेग में रोका जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर शटल सेवा भी शुरू की जा सकती है। नए साल की रात देर तक गश्त जारी रहेगी और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के साथ-साथ पीएसी की एक पुरुष और एक महिला प्लाटून भी तैनात रहेगी।

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि नए साल को लेकर होटल कारोबारियों में उत्साह है। फिलहाल करीब 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिसमें 31 दिसंबर तक और बढ़ोतरी की उम्मीद है। बड़े और स्टार कैटेगरी होटलों में लगभग 60 प्रतिशत तक बुकिंग दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है और अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था का आश्वासन मिला है।

नगर पालिका प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है। अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि नए साल को देखते हुए शहर को सजाया गया है और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आज से बदला गया दून-मसूरी रूट

पर्यटकों की सुविधा के लिए देहरादून से मसूरी जाने वाले मार्गों में 30 दिसंबर से बदलाव लागू किया गया है, जो 31 दिसंबर की रात तक प्रभावी रहेगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नए वर्ष पर अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून और मसूरी पहुंचते हैं, ऐसे में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए विशेष योजना बनाई गई है।

यह रहेगा रूट प्लान

  • दिल्ली, रुड़की-सहारनपुर से मोहंड होकर आने वाले वाहन
    आईएसबीटी-शिमला बाईपास → सेंट ज्यूड्स चौक → बल्लूपुर चौक → गढ़ी कैंट तिराहा → अनारवाला तिराहा → जोहड़ी गांव → मसूरी रोड → कुठाल गेट होकर मसूरी जाएंगे।

  • दिल्ली, हरिद्वार-ऋषिकेश से जोगीवाला होकर आने वाले वाहन
    मोहकमपुर फ्लाईओवर → जोगीवाला से यू-टर्न → पुलिया नंबर-6 → रिंग रोड → लाडपुर तिराहा → सहस्रधारा क्रॉसिंग → आईटी पार्क → किरशाली चौक → साईं मंदिर तिराहा → मसूरी डायवर्जन → कुठाल गेट के रास्ते मसूरी पहुंचेंगे।

मसूरी में निर्धारित पार्किंग स्थल

पिक्चर पैलेस, लंढौर रोड, कैंप्टी टैक्सी स्टैंड, टाउनहॉल के नीचे, किंग्रेग, मसूरी के सभी होटल, अटल उद्यान (कंपनी गार्डन) रोड, मैसानिक लॉज बस अड्डा, विकास होटल पार्किंग कुलड़ी और गज्जी बैंड क्षेत्र में सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

देहरादून में पार्किंग स्थल

रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, पुराना रोडवेज बस अड्डा, काबुल हाउस, कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग, घंटाघर के पास एमडीडीए पार्किंग और तहसील चौक स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles