18 C
New York
Wednesday, November 6, 2024
spot_img

जमीनों की धोखाधड़ी करने वाली फरार महिला गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली भू स्वामी को असली भू स्वामी बनाकर करते थे धोखाधड़ी

पूर्व में महिला के तीन साथियों को पौड़ी पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

पौड़ी। कोटद्वार भाबर में जमीनों की धोखाधड़ी करने वाली फरार महिला अभियुक्ता को पौड़ी पुलिस गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन अभियुक्त अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किए गए थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त 2023 में अमित जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके जीजाजी स्व. श्री बद्रीविशाल पुत्र स्व. उमाकान्त निवासी कालाबड़ के नाम पर ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी एवं उसकी साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला फर्जी दस्तावेज तैयार कर किरण देवी निवासी कोटद्वार को 23 लाख में बेच दिया है।

इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-173/2023, धारा-406/419/420/467/468/471/120(बी) भा0द0वि पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने 21 अक्टूबर 2023 को अभियुक्त 1. कौशर पत्नी मकबूल अहमद, निवासी कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल, 2. भूपेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल, 3. गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

लेकिन मुख्य अभियुक्ता अनामिका मैठाणी काफी समय से फरार चल रही थी। फरार अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी ।

नतीजतन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने द
फरार अभियुक्ता अनामिका मैठाणी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने के निर्देश दिए।

गठित टीम ने 5 जनवरी को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम पताः-
1. श्रीमती अनामिका मैठाणी पत्नी धनीष मैठाणी, निवासी वार्ड न0-11 गोनियाल मार्केट देवी रोड सिताबपुर, थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल

पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0स0 173/2023 धारा 406/419/420/467/468/471/120(बी) भादवि

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
2- व0उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान
3- उ0नि0 विनोद कुमार
4- आरक्षी सतीश शर्मा
5- महिला आरक्षी भावना शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles