16.5 C
New York
Friday, October 31, 2025
spot_img

शराब की ओवर रेटिंग जोरों पर, विभाग ने कसी नकेल

भवाली विदेशी शराब दुकान में ओवरचार्जिंग और अव्यवस्था, ₹1 लाख का चालान
एडीएम ने ग्राहक बन खरीदी बोतल,ऐंठ लिए 40 रुपए ज्यादा
रामगढ़ देसी शराब दुकान में भी गड़बड़ियां, ₹1 लाख का जुर्माना

 

नैनीताल। लाख दावे व कड़े नियम बनाने के बावजूद प्रदेश में शराब की दुकान में खुलकर ओवररेटिंग चल रही है। शराब की दुकान के सेल्समैन का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि गूगल पे से भी ज्यादा पैसे वसूलने में भी नहीं घबरा रहे।

रविवार को तो एडीएम को ही ठग लिया। एडीएम खुद ग्राहक बनकर शराब की दुकान पर पहुंचे थे। नतीजतन, एडीएम ने दो दुकानों पर जुर्माना ठोक दिया।

अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने भवाली और रामगढ़ की शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

भवाली स्थित विदेशी शराब दुकान पर एडीएम खुद ग्राहक बनकर पहुँचे और VAT 69 की बोतल खरीदी। बोतल पर अंकित मूल्य ₹1560 था, लेकिन सेल्समैन ने उनसे गूगल पे के ज़रिए ₹1600 वसूल लिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्टॉक पूरी तरह अस्त-व्यस्त है, सीसीटीवी तो चालू था लेकिन बिलिंग मशीन कोने में पड़ी और बंद मिली। दुकानदार स्टॉक का सही-सही मिलान भी नहीं कर सका। एडीएम ने तत्काल जिला आबकारी अधिकारी को बुलाकर ₹1 लाख का चालान करने के निर्देश दिए।

शराब

इसके बाद एडीएम ने रामगढ़ स्थित देसी शराब की दुकान का भी निरीक्षण किया। यहाँ भी एक ग्राहक से पूछताछ में प्रति बोतल ₹15 ज़्यादा वसूली की पुष्टि हुई। दुकान में सीसीटीवी चालू था लेकिन डिस्प्ले दुकान पर न होकर मोबाइल में दिखाया गया। बिलिंग मशीन यहाँ भी बंद पाई गई। हालांकि स्टॉक सही पाया गया। इस दुकान पर भी ₹1 लाख का चालान करने के निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि प्रदेश में शराब की ओवर रेटिंग में एक दिन में लाखों-करोड़ों अवैध ढंग से वसूल लिए जाते हैं। बीते महीने मसूरी में शराब की ओवररेटिंग को लेकर सेल्समैन और ग्राहकों के बीच हिंसक जंग हो गयी थी। इसके बाद भी ओवररेटिंग का कारोबार खूब फल फूल रहा है।

देहरादून डीएम सविन बंसल ने कार्यभार ग्रहण करते ही स्वंय शराब के ठेकों पर जाकर ओवररेटिंग रोकने की कोशिश की थी। लेकिन अभी भी ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles