7.8 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

अंकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक राठौर से एसआईटी की लंबी पूछताछ

अंकिता हत्याकांड: जमानत मिलने के बाद एसआईटी के सामने पेश हुए पूर्व विधायक राठौर, साढ़े पांच घंटे तक चली गहन पूछताछ

बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में जमानत मिलने के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री उर्मिला सनावर की ओर से जारी ऑडियो-वीडियो प्रकरण के सामने आने के बाद इस मामले में जांच तेज कर दी गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर को पूछताछ के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश होना पड़ा।

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बीच एसआईटी ने अपनी जांच की रफ्तार और दायरा दोनों बढ़ा दिए हैं। अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पूछताछ के एक दिन बाद शुक्रवार को एसआईटी ने सेक्टर-चार स्थित सीआईयू कार्यालय में पूर्व विधायक सुरेश राठौर से लंबी पूछताछ की। इस दौरान एसआईटी टीम ने उनसे साढ़े पांच घंटे तक लगातार सवाल-जवाब किए और उनके बयान दर्ज किए।

शुक्रवार को हुई इस पूछताछ का नेतृत्व एसआईटी प्रमुख अभय सिंह ने किया। पूछताछ के दौरान लक्सर की सीओ नताशा सिंह और इंस्पेक्टर आरके सकलानी भी मौके पर मौजूद रहे। दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई यह पूछताछ शाम साढ़े सात बजे तक चली। इस दौरान एसआईटी ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर से 100 से अधिक सवाल पूछे। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान वायरल ऑडियो से जुड़े विभिन्न पहलुओं, कथित बातचीत की पृष्ठभूमि और उसके संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली गई।

इससे एक दिन पहले बृहस्पतिवार को एसआईटी ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर से भी सीआईयू कार्यालय में पूछताछ की थी। अभिनेत्री से करीब सवा पांच घंटे तक चली पूछताछ के दौरान वायरल ऑडियो और उससे जुड़े तथ्यों को लेकर गहन सवाल किए गए थे। एसआईटी ने ऑडियो में सामने आए कथित संवादों और घटनाक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी जुटाई थी।

एसआईटी अधिकारियों का कहना है कि वायरल ऑडियो की सत्यता, उसके पीछे की पृष्ठभूमि और इस पूरे प्रकरण से जुड़े सभी पक्षों की भूमिका की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के दायरे में आए प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ कर तथ्यों को आपस में जोड़ा जा रहा है, ताकि मामले की हर कड़ी को स्पष्ट किया जा सके और सच्चाई सामने लाई जा सके।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles