दूसरे राउंड में कांग्रेस की बढ़त को कम कर गयी भाजपा
कांग्रेस 195 मतों से आगे
कुल 14 राउंड तक चलेगी मतगणना
बागेश्वर। बीते 5 सितम्बर को हुए मतदान के बाद शुक्रवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है।
दूसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी से 195 मतों से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में बसंत कुमार 754 मतों से आगे थे। मतों की गिनती कुल 14 राउंड तक होगी।
भाजपा-कांग्रेस के अलावा यूकेडी से अर्जुन कुमार देव, सपा से भगवती प्रसाद व उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली भी मैदान में है।
पांच सितंबर को हुए चुनाव में लगभग 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतगणना से दो दिन पहले 3 सितम्बर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त से केंद्रीय पर्यवेक्षक राजेश की लिखित में शिकायत की थी (देखें पत्र)।पत्र में कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के तौर पर काम करने का आरोप लगाया।
इसके अलावा बागेश्वर की डीएम की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने जांच के आदेश भी दिए।
भाजपा मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद भाजपा ने उनकी पत्नी पार्वती देवी को उपचुनाव में टिकट दिया।
सेवा में,
मुख्य चुनाव आयुक्त
भारत निर्वाचन आयोग, भारत सरकार,
महोदय, वर्तमान में उत्तराखंड में विधानसभा नंबर 47 (बागेश्वर) में उपचुनाव प्रगति पर है और दिनाक 5 सितंबर 2023 को वोटिंग निश्चित है।
महोदय, अवगत कराना है कि श्री राजेश कुमार जी जो इस चुनाव में चुनाव आयोग की ओर से सेंट्रल आब्जर्वर बनाए गए हैं, उनका आचरण संदेहास्पद तथा अत्यंत अशोभनीय है, वे एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं, वहीं अधिकारियों पर भी इसके लिए अनुचित दवाब बना रहे हैं। साथ ही वे कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य के समान कार्य करते हुए, कांग्रेस प्रत्याशी को परोक्ष तथा अपरोक्ष लाभ पहुंचा रहे
हैं।
जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है।
महोदय, इसका संज्ञान लेकर त्वरित एवम् उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
धन्यवाद,
महेंद्र भट्ट
अध्यक्ष, भाजपा (उत्तराखंड)
Wow, incredible blog structure! How lengthy have you
ever been blogging for? you made blogging glance easy.
The whole look of your site is excellent, let alone the
content! You can see similar here najlepszy sklep