23.6 C
New York
Friday, September 26, 2025
spot_img

नशा मुक्ति जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा निकली

देहरादून में निकली नशा मुक्ति संदेश की साइकिल यात्रा, युवाओं ने लिया स्वस्थ समाज बनाने का संकल्प

देहरादून। युवाओं को नशे से दूर रखने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को शहर में “एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम” का आयोजन किया गया। इस यात्रा की शुरुआत प्रातः 6 बजे बिंदाल पुल से हुई, जहां कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में जा रही युवा पीढ़ी के लिए इस तरह के अभियान प्रेरणादायी हैं और इन्हें निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है।

करीब 18 किलोमीटर लंबी इस साइकिल यात्रा में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। यात्रा का रूट किशननगर चौक, कौलागढ़ चौक, गढ़ी कैंट, बल्लूपुर, वसंत विहार, पंडितवाड़ी और प्रेमनगर से होकर निकला और अंततः चकराता रोड स्थित नाथ वेडिंग प्वाइंट पर इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में लोगों ने साइकिल सवारों का उत्साहवर्धन किया।

समापन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति का संदेश समाज को नई दिशा देने वाला है। साथ ही साइकिल चलाने से न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और यातायात सुधार के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे जीवनशैली में साइकिलिंग को शामिल करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ऐसे अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

नशा

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। 101 वर्षीय वरिष्ठ साइकिल सवार वेद प्रकाश दुग्गल सभी के आकर्षण का केंद्र बने। रिटायर्ड कर्नल अनिल गुरुग, इंटरनेशनल रिकॉर्डधारी साइकिलिस्ट विश् धीमान और हिमानी ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। उनकी मौजूदगी ने युवाओं को फिटनेस और नशा मुक्ति की दिशा में प्रेरित किया।

आयोजन एंड्यूरेंस क्लब के रितेश छेत्री और विकास यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर लालचंद शर्मा, गरिमा मेहरा दसौनी, कोमल वोहरा, संजय शर्मा, मदन लाल, दीप वोहरा, जगदीश धीमान, प्रदीप जोशी, संजय कन्नौजिया, पिया थापा और प्रमोद गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नशा

आयोजकों में पीयूष जोशी, नितिन चंचल, वंश सूद, अजय रावत, गगन चाचर, प्रदीप ओझा, अभिषेक बिष्ट, मुकेश राजपूत, लक्ष्य धिंगरा, वंश चौधरी, सावन, ऋषभ जैन और नवनीत ओलिवर भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। सभी ने यह संदेश दिया कि नशा न केवल व्यक्ति का जीवन बर्बाद करता है, बल्कि समाज और परिवार की नींव को भी कमजोर करता है।

इस साइकिल यात्रा ने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण का भी सशक्त संदेश दिया

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles