21.8 C
New York
Monday, October 14, 2024
spot_img

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई,5 किलो चरस के साथ लालकुआं का तस्कर गिरफ्तार

बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26 लाख रुपए

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व बागेश्वर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बागेश्वर। जिले के थाना बैजनाथ क्षेत्र में एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 5 किलो 305 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त दयाकिशन तिवारी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त बताया कि वह यह चरस पहाड़ों से अलग-अलग व्यक्तियों से खरीद कर लाल कुआं/ रुद्रपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। ANTF टीम द्वारा अभियुक्त को कंधार बैंड ग्वालदम रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर में एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। ANTF कुमाऊं यूनिट ने वर्ष 2023 में 27 किलो 412 ग्राम चरस, 7 किलो 915 ग्राम अफीम व 1 किलो 391 ग्राम स्मैक की बरामदगी की थी।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-

दया किशन तिवारी पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद तिवारी, निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दूचौड़. थाना लाल कुआं जनपद नैनीताल उम्र 45 वर्ष

बरामद माल का विवरण-

5 किलो 305 ग्राम अवैध चरस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें. एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536

एएनटीएफ कुमायूँ युनिट-
1. निरीक्षक पावन स्वरूप
2. उ0 नि0 विपिन चंद्र जोशी
3. अ0 उ0नि0 जगबीर शरण
4. मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
5. मुख्य आरक्षी संजय कुमार
6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7. मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कंनवाल(तकनीकी सहयोग)

थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष बैजनाथ कुंदन रौतेला
2. अपर पुलिस उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश बबाड़ी
3. आरक्षी नरेंद्र कुमार
4. आरक्षी राजेश भट्ट
5. आरक्षी सुरेंद्र कुमार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles