कैबिनेट बैठक संपन्न: तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कई विभागों में बदलाव की राह प्रशस्त
देहरादून: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज संपन्न हुई, जिसके बाद सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी साझा की। बैठक में कुल तीन प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई है।
1. सहकारिता विभाग में ऑडिट व्यवस्था को सशक्त किया गया
सहकारिता विभाग में उपनिबंधक (ऑडिट) लेवल का एक पद सृजित किया गया है। इस कदम के तहत अब जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक सहकारी समितियों का ऑडिट नियमित रूप से किया जाएगा।
2. बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत म्यूरल वर्क की मंजूरी
पर्यटन विभाग द्वारा बद्रीनाथ धाम के सौंदर्यीकरण हेतु मास्टर प्लान के अंतर्गत आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) की दीवारों पर धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के चित्र बनाए जाएंगे। इन चित्रों में बद्रीनाथ धाम की झलक प्रस्तुत की जाएगी, जिससे पर्यटकों को आध्यात्मिक अनुभव भी मिलेगा।
3. पशुपालन विभाग की योजनाओं में बड़ा बदलाव प्रस्तावित
पशुपालन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को दी जाने वाली 90% सब्सिडी योजना और डेयरी विभाग की ‘गंगा राज’ योजना को मर्ज करने पर सहमति बनी है। हालांकि, सब्सिडी संबंधी अंतिम प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा।
4. पशुधन प्रसार अधिकारियों के प्रशिक्षण में संशोधन
पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के कुल 429 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को गति देने हेतु प्रशिक्षण की अवधि को 2 वर्षों से घटाकर 1 वर्ष कर दिया गया है।
इन निर्णयों से राज्य प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही तथा योजनाओं के लाभार्थियों को बेहतर सेवा मिलने की संभावना जताई जा रही है।