23.6 C
New York
Friday, September 26, 2025
spot_img

भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को किया सक्रिय, जिलेवार प्रभारी घोषित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: भाजपा ने सक्रिय किया संगठन, घोषित किए जिला एवं ब्लॉक प्रभारी

उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार सभी जिलों में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं, जो पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के लिए प्रभावी चुनाव रणनीति तैयार करेंगे और मैदान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस रणनीति का उद्देश्य ब्लॉक प्रमुख सहित विभिन्न पंचायत स्तरों पर मजबूत पकड़ बनाना है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश भाजपा संगठन ने चुनाव प्रभारी घोषित कर चुनाव प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया है। प्रत्येक जिला और ब्लॉक में नियुक्त प्रभारी पार्टी के बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक चुनाव की तैयारियों पर निगरानी रखेंगे, समन्वय करेंगे और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही वे चुनावी जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार, प्रत्याशियों की फील्ड गतिविधियों तथा मतदाताओं से संवाद के लिए जिम्मेदार होंगे।

जिला और ब्लॉक प्रभारी घोषित

उत्तरकाशी जिले में नौगांव ब्लॉक प्रमुख के लिए डॉ. विजय बडोनी, पुरोला ब्लॉक के लिए सत्ये सिंह राणा, मोरी ब्लॉक के लिए नारायण सिंह चौहान, चिन्यालीसैंण के लिए जगत सिंह चौहान, भटवाड़ी के लिए राम सुंदर नौटियाल, और डूंडा के लिए धन सिंह नेगी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

चमोली जिले में दसौली ब्लॉक का प्रभारी राजकुमार पुरोहित, पोखरी के लिए हरक सिंह नेगी, ज्योतिर्मठ के लिए रामचंद्र गौड़, नंदा नगर के लिए समीर मिश्रा, नारायणबगड़ के लिए रघुवीर सिंह बिष्ट, थराली के लिए गजेंद्र सिंह रावत, देवल के लिए विनोद नेगी, गैरसैंण के लिए कृष्ण मणि थपलियाल, कर्णप्रयाग के लिए विक्रम भंडारी, अगस्त्यमुनि के लिए रमेश गड़िया, ऊखीमठ के लिए वाचस्पति सेमवाल, जखोली के लिए रमेश मैखुरी, भिलंगना के लिए अतर सिंह तोमर, कीर्तिनगर के लिए विनोद रतूड़ी, देवप्रयाग के लिए जोत सिंह बिष्ट, नरेंद्रनगर के लिए रविंद्र राणा, प्रतापनगर के लिए महावीर सिंह रांगड़, जाखणीधार के लिए सुभाष रमोला, चंबा के लिए दिनेश धने, थौलधार के लिए विनोद सुयाल, और जौनपुर के लिए खेम सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई है

देहरादून जिले में कालसी ब्लॉक प्रभारी के रूप में दिगंबर नेगी, चकराता के लिए भुवन विक्रम डबराल, विकासनगर के लिए यशपाल नेगी, सहसपुर के लिए संजय गुप्ता, रायपुर के लिए ओमवीर राघव, डोईवाला के लिए नलिन भट्ट, पौड़ी के लिए ऋषि कंडवाल, कोट के लिए वीरेंद्र रावत, क्लजीखाल के लिए सुधीर जोशी, खिर्सू के लिए मीरा रतूड़ी, थलीसैंण के लिए सुषमा रावत, पाबो के लिए यशपाल बेनाम, पोखड़ा के लिए जगमोहन रावत, एकेश्वर के लिए विकास कुकरेती, बीरोंखाल के लिए गिरीश पैन्यूली, यमकेश्वर के लिए मुकेश कोली, द्वारीखाल के लिए शमशेर सिंह पुंडीर, दुगड्डा के लिए संदीप गुप्ता, नैनीडांडा के लिए महावीर कुकरेती, जहरीखाल के लिए उमेश त्रिपाठी, और रिखणीखाल के लिए राजेंद्र अन्थवाल को प्रभारी बनाया गया है।

चुनाव की तैयारियों को लेकर खास रणनीति

भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पंचायत चुनाव को लेकर एक समग्र रणनीति तैयार की है, जिसमें सोशल मीडिया प्रचार, स्थानीय जनसम्पर्क, बूथ स्तर पर प्रशिक्षण एवं संगठनात्मक मजबूती पर विशेष ध्यान दिया गया है। चुनाव प्रभारी इन गतिविधियों का प्रबंधन कर पार्टी की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त वे विभिन्न जाति एवं समुदायों के बीच समन्वय बनाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का भी कार्य करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ चुनावी तैयारियों में जुट जाएं और अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की मजबूत पैठ बनाने का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी की सफलता से प्रदेश के विकास एवं जनहित की योजनाओं को और गति मिलेगी

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles