13.5 C
New York
Friday, March 28, 2025
spot_img

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्य सभा सांसद की शपथ ली

उच्च सदन मे देवभूमि वासियों की आवाज बनेंगे – भट्ट

पीएम मोदी और केंद्र का जताया आभार

देहरादून। उत्तराखंड से राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद शपथ ग्रहण की है। उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति डॉक्टर जगदीश धनकड ने भट्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उन्होंने पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उच्च सदन में देवभूमि की मजबूत आवाज बनकर, केंद्र से आती विकास धारा की गति को तीव्र करने का प्रयास करेंगे ।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व का उनपर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह पार्टी नेतृत व कार्यकर्ताओं की उम्मीदों एवं प्रदेश की जनता के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । पीएम मोदी के विकास की योजनाओं को मैदान से लेकर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। देवभूमिवासियों की विकास के प्रति आकांक्षाओं को देश के उच्च सदन में आवाज बनकर, उसे साकार कराने का काम करेंगे ।
केंद्र सरकार के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य में आगे बढ़ाने का काम करेंगे ।

मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि एबीवीपी से लेकर भाजपा संगठन में भट्ट ने बूथ से लेकर शीर्ष पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । दो बार विधायक रहकर उन्होंने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई । साथ ही बतौर प्रदेश अध्यक्ष लगभग सभी उपचुनाव, पंचायत चुनाव के साथ बाहरी राज्यों में में हुए चुनावों में भी पार्टी को जीत दिलाई।

वे सीमावर्ती जनपद चमोली से आने वाले पहले राज्यसभा सांसद हैं ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भट्ट को उनके राज्यसभा के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles