श्रीनगर-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के निकट टूटा पुल
NHAI कर रही है पुल का निर्माण
कर्णप्रयाग। श्रीनगर-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल गुरुवार को टूट गया।
इस पुल का निर्माण NHAI करवा रही थी। भारी बरसात की वजह से प्रदेश के कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। अब यह पुल टूटने से दुश्वारियां और अधिक बढ़ गयी है।
पुल के टूटने की खबर से सबंधित कार्यदायी संस्था व अन्य जुड़े विभागों में हलचल मच गई है।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।