23.6 C
New York
Friday, September 26, 2025
spot_img

चौकी प्रभारी से दुर्व्यवहार का मामला, तीन के खिलाफ एफआईआर

चौकी प्रभारी से अभद्रता और मोबाइल तोड़ने का मामला, महिला समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

देहरादून – देहरादून के कैंट क्षेत्र में पुलिस चौकी प्रभारी के साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर चौकी प्रभारी का मोबाइल छीनने और तोड़ने का भी आरोप है।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता जुगल किशोर निवासी गंगोल, पंडितवाड़ी ने बीते दिनों चौकी सर्किट हाउस में एक तहरीर दी थी। उनका आरोप था कि गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद गौरव धीमान नामक युवक ने रात के समय उनके घर पहुंचकर खिड़कियों के शीशे तोड़े। इस शिकायत पर गौरव धीमान को पूछताछ के लिए सर्किट हाउस चौकी बुलाया गया।

पूछताछ के दौरान गौरव धीमान अपनी मां इन्दु धीमान और बहन काजल धीमान के साथ चौकी पहुंचा। पूछताछ के बीच माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। पुलिस का कहना है कि इस दौरान गौरव की बहन काजल धीमान और अन्य स्वजनों ने चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि उन्होंने चौकी प्रभारी के हाथ से जबरन मोबाइल फोन छीना और उसे जमीन पर पटककर क्षतिग्रस्त कर दिया

चौकी प्रभारी की ओर से इस घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंट कोतवाली में तीनों आरोपियों – गौरव धीमान, काजल धीमान और इन्दु धीमान – के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैसी भट्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा, धमकी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

फिलहाल, घटना के बाद चौकी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि दोबारा इस तरह की स्थिति न बने

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles