5.9 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

चमोली: टीएचडीसी प्रोजेक्ट की सुरंग में लोको ट्रेन की टक्कर से अफरा-तफरी

लोको ट्रेन हादसे में कई मजदूर घायल,इलाज जारी

विष्णुगाड-पीपलकोटी परियोजना के सुरक्षा तंत्र पर उठे सवाल

सीएम ने दिए निर्देश

 

चमोली।  साल का आखिरी सप्ताह भी दुर्घटनाओं के नाम रहा। मंगलवार की सुबह अल्मोड़ा जिले में हुई दुर्घटना में सात यात्रियों की मौत हो गयी। और मंगलवार की रात ही उत्तराखंड के चमोली जिले में एक सुरंग के अंदर बड़ा रेल हादसा हो गया।
अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की सुरंग के भीतर दो लोको ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं। शिफ्ट चेंज ओवर के समय यह हादसा हुआ। लोको ट्रेन का इस्तेमाल कर्मियों व माल ढुलाई में किया जाता है।

घायलों का पीपलकोटी के विवेकानन्द अस्पताल व गोपेश्वर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीपलकोटी के निकट मायापुर गांव में लगभग 7 किमी की सुरंग तैयार हो चुकी है। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन इस प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहा है।
लगभग नौ बजे हुए हादसे के समय एक ट्रेन श्रमिकों और अधिकारियों को लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी ट्रेन निर्माण सामग्री से लदी हुई थी। दोनों लोको ट्रेन की आमने सामने टक्कर हो गयी।

टक्कर के वक्त दोनों ट्रेनों में कुल 109 लोग सवार थे। हादसे में 60 मजदूर और कर्मचारी घायल हो गए। राहत और बचाव दल ने सभी घायलों को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकाल लिया। गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को इलाज के लिए गोपेश्वर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।

चमोली के एसपी सुरजीत पंवार ने बताया कि प्रोजेक्ट की सुरक्षा की कमान सीआईएसएफ के  हाथ है। घायलों का इलाज जारी है।

प्रशासन के अनुसार हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खामी या संचार में चूक की आशंका जताई जा रही है।

रात में हुआ हादसा, तुरंत शुरू हुआ रेस्क्यू

हादसा देर रात हुआ, लेकिन परियोजना प्रबंधन और प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। सुरंग के भीतर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में स्थानीय कर्मचारियों और बचाव दल की अहम भूमिका रही।

सीएम ने दिए निर्देश

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी चमोली से दूरभाष पर वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी ली और  सभी घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने और आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सालयों में रेफर करने  के निर्देश दिए।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चमोली  गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  सुरजीत सिंह पंवार तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे तथा वहां भर्ती घायलों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को घायलों के समुचित एवं बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार ने जानकारी दी कि 70 श्रमिकों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया, जिसमें से 66 का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया है 04 श्रमिकों को जिला चिकित्सालय में एडमिट किया गया है।
पीपलकोटी विवेकानंद चिकित्सालय में 18 श्रमिकों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है। 21 श्रमिकों को को कोई चोट नहीं लगी है, वे घटना स्थल से ही घर चले गए थे।

हादसे से जुड़ी प्रमुख जानकारी

• स्थान: विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना, चमोली
• समय: मंगलवार देर रात
• कुल सवार: 109 लोग
• घायल: 60
• गंभीर घायल: 10
• अस्पताल भेजे गए: गोपेश्वर जिला अस्पताल

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles