उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल: पांच IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को पांच भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के विभागों में बड़ा बदलाव किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नमामि गंगे परियोजना की जिम्मेदारी अब आईएएस विशाल मिश्रा को सौंपी गई है, जबकि यह कार्यभार आईएएस रणवीर सिंह चौहान से वापस लिया गया है।
इसके अलावा आईएएस नितिका खंडेलवाल, गौरव कुमार और अपूर्वा पांडे को भी नए विभाग सौंपे गए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश में अधिकारियों को उनके पूर्व पदभार से मुक्त करते हुए नए पदभार की जिम्मेदारी दी गई है।
👉 महत्वपूर्ण बदलाव इस प्रकार हैं:
-
आईएएस रणवीर सिंह चौहान — नमामि गंगे की जिम्मेदारी वापस ली गई।
-
आईएएस विशाल मिश्रा — नमामि गंगे परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई।
-
आईएएस नितिका खंडेलवाल — नए विभाग का कार्यभार सौंपा गया।
-
आईएएस गौरव कुमार — नई जिम्मेदारी दी गई।
-
आईएएस अपूर्वा पांडे — नए विभाग का प्रभार मिला।
👉 शासन की कार्रवाई:
शासन ने सभी बदलावों को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए आदेश जारी कर दिया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नए पदभार को शीघ्र ग्रहण करें और विभागीय कार्यों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करें।