मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज देहरादून में लोक सेवा आयोग के माध्यम से पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत सहायक लेखाकारों एवं उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों हेतु एक भव्य कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए।
सभी चयनित सहायक लेखाकारों और पंचायत विकास अधिकारियों को नवीन नियुक्ति की हार्दिक बधाइयां।
कार्यक्रम में पुरोला विधायक दुर्गेश लाल,अपर सचिव पंचायतीराज आलोक कुमार पाण्डे, निदेशक पंचायतीराज निधि यादव एवं संयुक्त निदेशक राजीव कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक मनोज कुमार तिवारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।