आपदा प्रभावित उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री धामी, करेंगे स्थलीय निरीक्षण व समीक्षा
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण हेतु सहस्त्रधारा हेलीपैड से रवाना हो गए। वे हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे धराली बाजार, हर्षिल तथा आसपास के उन क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहाँ हाल के दिनों में प्राकृतिक आपदा ने व्यापक क्षति पहुँचाई है।
मुख्यमंत्री अपने इस दौरे में आपदा प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं जरूरतों को सुनेंगे। वे स्थानीय लोगों से संवाद कर राहत एवं पुनर्वास से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे, साथ ही अधिकारियों के साथ स्थल पर बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, आवास, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कृषि भूमि को हुए नुकसान का मुख्यमंत्री स्वयं आकलन करेंगे, ताकि आवश्यकतानुसार त्वरित राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को गति दी जा सके। मुख्यमंत्री ने पूर्व में भी निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाए।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत आपदा पीड़ितों के साथ खड़े रहकर उनकी हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है।