उत्तराखंड पंचायत चुनावों में कांग्रेस की लहर
गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडलों में भारी बढ़त का दावा
सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा की विदाई का किया दावा
देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों की मतगणना के नतीजे कांग्रेस खेमे के लिए बड़ी राहत और उत्साह लेकर आए हैं। कांग्रेस का दावा है कि इस बार पंचायत चुनावों में गढ़वाल और कुमाऊं, दोनों मंडलों में पार्टी को भारी बढ़त मिल रही है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने मतगणना के बाद प्रेस से बातचीत में कहा कि अब तक प्राप्त परिणाम भाजपा के लिए स्पष्ट संदेश हैं कि जनता ने उसे पंचायतों से विदा करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों से प्राप्त रुझान और परिणाम कांग्रेस के पक्ष में मजबूती से जा रहे हैं।
देहरादून में शानदार प्रदर्शन
श्री धस्माना ने जानकारी दी कि राजधानी देहरादून में पार्टी द्वारा अधिकृत 16 उम्मीदवारों में से अब तक 12 उम्मीदवार जीत हासिल कर चुके हैं। इन विजेताओं में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चकराता के विधायक प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने बर्नाड वात्सिल सीट से जीत दर्ज की है।
इसके अलावा मंगरोली से वीरेंद्र सिंह, राएगी से श्याम सिंह, बायला से प्रवीण रावत, मोहना से केशर सिंह, लाखामंडल से अमिता वर्मा, आरा से दिवान सिंह तोमर, चंद्रोटी पुंडीर से अज्ञात विजेता, एटनबाग से पिंकी रोहिला, केदारवाला से हेमलता आज़ाद, नवाबगढ़ से संजय किशोर और माजरी ग्रांट से सुखविंदर कौर ने भी शानदार जीत दर्ज की है।
चमोली समेत अन्य जिलों से भी जीत की खबरें
धस्माना ने बताया कि अब तक चमोली से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार गोपेश्वर के पिलांग से विपिन फर्स्वाण, सिमली से विक्रम सिंह कठैत, देवड़खदौरा से जयप्रकाश पंवार, कोठली से साक्षी नेगी, मालसी से कामेश्वरी नेगी और चौंडा से कलावती देवी ने जीत हासिल की है।
उन्होंने कहा कि टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी में भी कांग्रेस प्रत्याशी मजबूती से आगे चल रहे हैं और यही स्थिति कुमाऊं मंडल के जिलों में भी देखने को मिल रही है।
आठ जिलों में जिला पंचायत बोर्ड पर कांग्रेस का कब्ज़ा
धस्माना ने दावा किया कि पंचायत चुनावों के नतीजों के आधार पर बारह में से कम से कम आठ जिलों में कांग्रेस पार्टी जिला पंचायत बोर्ड का गठन करने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि इन नतीजों से यह साफ है कि कांग्रेस के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है और भाजपा के लिए यह बड़ा राजनीतिक संदेश है।
भाजपा को क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत में भी झटका
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि केवल जिला पंचायत ही नहीं, बल्कि क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत प्रमुख गैर-भाजपाई चुने जा रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि जनता ने भाजपा की नीतियों को नकारते हुए बदलाव को चुना है।
धस्माना ने अंत में कहा कि यह परिणाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत, संगठन की एकजुटता और जनता के भरोसे का परिणाम है। आने वाले समय में कांग्रेस इस जनसमर्थन को और मजबूत करेगी और पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक एक सशक्त विकल्प के रूप में सामने आएगी।