विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल: मथुरा दत्त जोशी का दावा, कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार
देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होती नजर आ रही है। भाजपा नेता मथुरा दत्त जोशी ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि कांग्रेस के कई विधायक जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
जोशी ने कहा कि, “करीब 10 कांग्रेस विधायक ऐसे हैं जो चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल उनके नाम बताना उचित नहीं होगा, लेकिन आने वाले समय में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिलेगा।”
वहीं, भाजपा नेता के इस दावे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने पलटवार करते हुए कहा कि अब भाजपा में कांग्रेस नेताओं के लिए कोई जगह नहीं बची है। उन्होंने कहा, “पहले जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा गए, वे अपने साथ कुछ और लोगों को भी ले गए, लेकिन अब खुद भाजपा के अंदर उथल-पुथल मची हुई है। मुझे नहीं लगता कि वहां किसी के लिए कोई वैकेंसी बची है।”
राजनीतिक बयानबाज़ी के इस दौर में दोनों ही पार्टियां अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही दल-बदल की संभावनाएं और बयान तेज़ होते जा रहे हैं।