18.8 C
New York
Wednesday, October 1, 2025
spot_img

प्रदेश में संविदा चिकित्सकों की तैनाती हेतु मंगलवार को होंगे इंटरव्यू

प्रदेश में संविदा पर चिकित्सकों की तैनाती, प्रत्येक मंगलवार होगा वॉक-इन इंटरव्यू

देहरादून। प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने संविदा आधार पर नियुक्तियां तेज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में महानिदेशालय ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) तथा प्रमुख अधीक्षकों/मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि चिकित्सकों की भर्ती के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक योग्य चिकित्सक इस प्रक्रिया से जुड़ सकें।

प्रभारी महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, सुनीता टम्टा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा सामान्य चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए उच्च स्तर से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

निर्देशों के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून में माह के प्रत्येक मंगलवार को वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इन साक्षात्कारों के माध्यम से इच्छुक और योग्य चिकित्सकों को संविदा पर नियुक्ति का अवसर प्रदान किया जाएगा।

महानिदेशालय ने अधिकारियों को यह भी कहा है कि वे अपने-अपने जिलों में नियुक्तियों की आवश्यकता और रिक्त पदों का ब्यौरा समय से उपलब्ध कराएं, ताकि चयनित चिकित्सकों की तैनाती में किसी तरह की देरी न हो।

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस प्रक्रिया से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों सहित सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सकेगा। साथ ही, वर्तमान में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी राहत मिलेगी

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles