26 C
New York
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

कांवड़ मेले में हरिद्वार की 14 दुकानों पर लगेंगे परदे, जानिए वजह

कांवड़ मेले में हरिद्वार की 14 शराब की दुकानों पर पड़ेगा पर्दा, शिवभक्तों की आस्था का रखा जाएगा ख्याल

हरिद्वार। श्रावण मास में होने वाले विश्वविख्यात कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए हरिद्वार जिले में यात्रा मार्ग पर स्थित शराब की दुकानों को पर्दे से ढकने का निर्णय लिया गया है। आबकारी विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कुल 14 शराब की दुकानें चिन्हित की गई हैं, जिन्हें मेले के दौरान नजरों से ओझल रखा जाएगा।

जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि ये आदेश शासन स्तर से जारी निर्देशों के तहत दिए गए हैं ताकि शिवभक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत न होने दिया जाए। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई की रात तक सभी दुकानों को पर्दे से ढकने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।

11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगा कांवड़ मेला

इस वर्ष श्रावण मास का कांवड़ मेला 11 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित होगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आने वाले कांवड़ यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रहती है।

मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली जैसे जिलों के अलावा दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम, पानीपत आदि इलाकों से बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री बहादराबाद, मंगलौर होते हुए हरिद्वार-दिल्ली हाईवे से गुजरते हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, हरियाणा और पंजाब से आने वाले श्रद्धालु बहादराबाद से धनौरी, इमलेखड़ा, भगवानपुर मार्ग का उपयोग करते हुए हरिद्वार पहुंचते हैं।

मांस की दुकानें रहेंगी बंद, शराब दुकानों पर परदा जरूरी

श्रावण मास के कांवड़ मेले के दौरान सिर्फ शराब की दुकानों को ही नहीं, बल्कि यात्रा मार्ग पर स्थित मांस की दुकानों को भी पूरी तरह बंद रखने के निर्देश शासन ने जारी किए हैं। शासन के अनुसार, कांवड़ यात्रा का मार्ग पूरी तरह से सात्त्विक और धार्मिक वातावरण में रहना चाहिए, ताकि शिवभक्तों की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शराब की दुकानों पर पर्दा डालने के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि किसी दुकान पर यह व्यवस्था नहीं पाई गई, तो संबंधित दुकानदार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभाग की टीमें लगातार निरीक्षण भी करेंगी।

व्यवस्था को लेकर दुकानदारों को निर्देश

शासन से जारी आदेश के तहत शराब दुकानों के संचालकों को लिखित निर्देश दे दिए गए हैं कि वे 10 जुलाई की रात तक अपनी दुकानों को पर्दे से पूरी तरह ढक दें, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई आपत्ति न हो। इसके अलावा, बिक्री के दौरान भी इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी गतिविधि सड़क से दिखाई न दे।

हरिद्वार प्रशासन के मुताबिक, कांवड़ मेले में इस साल पिछले वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहने का अनुमान है। इसके मद्देनजर न सिर्फ यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था का पूरा सम्मान रखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

प्रशासन की ओर से सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles