शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने उड़ाए 38 लाख, रुड़की निवासी से धोखाधड़ी
साइबर अपराधियों ने एक बार फिर शातिराना तरीके से शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई का झांसा देकर रुड़की के एक व्यक्ति से करीब 38.37 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना, देहरादून में मामला दर्ज कर लिया गया है।
सुभाषनगर, रुड़की निवासी पीड़ित ने बताया कि 26 अप्रैल को उन्हें एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश से जुड़ी जानकारी और कमाई के टिप्स दिए जा रहे थे। कुछ ही घंटों बाद ग्रुप में बड़ी कमाई का झांसा देते हुए एक लिंक भेजा गया।
लिंक के जरिए एक फर्जी एप डाउनलोड करवाई गई, जिसमें पीड़ित से अकाउंट बनवाकर पंजीकरण कराया गया। इसके बाद निवेश के नाम पर कई चरणों में 38.37 लाख रुपये बताए गए खातों में जमा कराए गए। जब पीड़ित ने अपने निवेश की रकम निकालने की कोशिश की तो उससे और पैसे मांगे गए, जिससे उसे ठगी का अहसास हुआ।
डिप्टी एसपी साइबर क्राइम, अंकुश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।