देखें, मंगलौर-बदरीनाथ उपचुनाव कार्यक्रम
देहरादून। उत्तराखण्ड की रिक्त बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है। इन दोनों सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा।

विधायक सरवत करीम अंसारी की मृत्यु के बाद हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट पर व कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने के बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव तय हो गया था।
लोकसभा चुनाव का शोर थमने के बाद प्रदेश में एक बार फिर चुनावी माहौल बनने जा रहा है।
