देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने नगर निगम कार्यालय ऋषिकेश का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी, इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाते हुए अतिक्रमण हटायें।
साथ ही नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्थाएं चाक चौबन्ध रखने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्यामपुर फाटक के नजदीक रोड़ चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्चाचन-2024 के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 04 पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग स्टेशन पर सभी मूलभूत सुविधा यथा शौचालय, रैम्प, विद्युत, पेयजल आदि समुचित व्यवस्थाए करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.