नंदप्रयाग के थिरपाक में भारी बारिश का कहर, मलबे की चपेट में आए मवेशी, घरों में घुसा मलबा
नंदप्रयाग (थिरपाक)। क्षेत्र में शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने थिरपाक गांव में तबाही मचा दी। गांव के पास बहने वाले बरसाती नाले में उफान आने से मलबा घरों और खेतों में घुस गया। इस आपदा में 1 बैल और 2 बकरियों की मौत हो गई, जबकि कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार, नाले के तेज बहाव से गांव के पास बनी सुरक्षा दीवार पूरी तरह टूट गई। मलबा कई घरों के अंदर तक पहुंच गया और 1 से 2 शौचालय व 2 गोशालाएं भी इसकी चपेट में आ गईं। ग्रामवासी गरीब लाल के मवेशी (1 बैल व 2 बकरी) मलबे में दबकर मारे गए।
वहीं मलबे के कारण खेत भी बर्बाद हो गए हैं जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। गांव के देवाशीष कुमार, सज्जन लाल, मनोहर लाल, रोशन कुमार, रघुलाल और गरीब लाल के मकानों को भी खतरा बना हुआ है।
उधर, नंदानगर क्षेत्र की चुफलागाड़ उफान पर रही, जबकि नंदाकिनी नदी भी विकराल रूप में बहती देखी गई। रातभर बारिश के चलते क्षेत्र में और भी नुकसान होने की आशंका है, जिसकी पुष्टि प्रशासनिक सर्वेक्षण के बाद ही हो सकेगी।