22.8 C
New York
Saturday, July 12, 2025
spot_img

धनोल्टी: गाड़ी पार्किंग में लगाते हुए नीचे गिरी, 2 की मौत 3 घायल

दिनांक 18/12 /2024 को स्कॉर्पियो गाड़ी UK07FX 1009 जो देहरादून से धनोल्टी जा रही थी जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे, धनोल्टी कैसेल रेस्टोरेंट पर अपनी गाड़ी को पार्क करते हुए रेस्टोरेंट में बगल में पार्किंग स्थल पर आगे जगह का अंदाजा न लगने पर गाड़ी चालक द्वारा अनियंत्रित होकर पार्किंग स्थल की बेरीकेट तोड़कर पार्किंग से नीचे गिर कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उक्त दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए घायलों को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।

 

 

प्राथमिक रूप से जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथमदृष्टया व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर वाहन चालक द्वारा रेस्टोरेंट के बगल में पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते समय पार्किंग स्थल का अंदाजा न लगाने के फलस्वरुप पार्किंग की बेरिकेट तोड़कर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटना होना पाया गया है, घटना के कारण की विस्तृत जानकारी की जा रही है।

*मृतक*
1 हरपाल सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पवार उम्र 46 वर्ष
2 दिलीप सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह पवार उम्र 48 वर्ष
निवासी गण kandisaud विकोल टिहरी गढ़वाल।

*घायल*
1 वीरेंद्र सिंह पुत्र शूरवीर सिंह उम्र 46 वर्ष
2 दीवान सिंह पवार पुत्र अवल सिंह पवार उम्र 54 वर्ष
निवासी गण kandisaud विकोल टिहरी गढ़वाल।
3 विजय लाल पुत्र स्वर्गीय संतू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी धरासू उत्तरकाशी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles