रुड़की में पागल कुत्ते का आतंक: 15 लोग घायल, दो मासूमों की हालत गंभीर – अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र स्थित लंढौरा कस्बे में मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया। इस खौफनाक हमले में कुल 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो मासूम बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लंढौरा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को रुड़की के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
रुड़की में खेलते समय मासूम पर हमला
लंढौरा के मोहल्ला बाहर किला निवासी कलीम का दो वर्षीय बेटा हमजा मंगलवार को दोपहर के समय अपने घर के बाहर गली में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक एक पागल कुत्ता वहां आ पहुंचा और बच्चे पर झपट पड़ा। हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर घरवाले दौड़े और बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया।
कुत्ता यहीं नहीं रुका। हमजा पर हमला करने के बाद वह अन्य मोहल्लों की ओर भाग गया और वहीं सात वर्षीय आयरा और दो वर्षीय उवेश पर भी जानलेवा हमला कर दिया। दोनों बच्चों के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हो गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत अत्यंत चिंताजनक है।
इसके बाद कुत्ते ने मोहल्ले के अन्य लोगों पर भी हमला जारी रखा। दीपक, इसरार और अमित नामक व्यक्तियों पर भी कुत्ते ने झपट्टा मारा और उन्हें घायल कर दिया। ये सभी स्थानीय निवासी हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
कुत्ते का आतंक यहीं नहीं थमा। लंढौरा में पढ़ने वाला मुंडलाना निवासी शारुख जब बाइक से घर लौट रहा था, तभी उस पर भी हमला हुआ और वह घायल हो गया। इसी तरह जैनपुर झंझेड़ी निवासी गुलजार जब लंढौरा आ रहा था, तो पागल कुत्ते ने उसकी बाइक रोककर उस पर भी हमला कर दिया। गुलजार को भी गंभीर चोटें आई हैं।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी, बच्चों को रेफर किया गया
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी घायलों को लंढौरा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉ. एसके सिंह व उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर ने बताया कि आयरा और उवेश की स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पहले भी पास के गांव पाडली गुर्जर में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। ऐसे में क्षेत्र में आवारा और पागल कुत्तों का बढ़ता खतरा चिंता का विषय बनता जा रहा है।
स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद लंढौरा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और नगर पालिका की लापरवाही के कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में कुत्तों की निगरानी व पकड़ने की कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।