देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब एंडोस्कोपी की सुविधा मिलेगी। गणेश चतुर्थी के मौके पर प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सायना ने एडवांस एंडोस्कोपी मशीन का शुभारंभ कर दिया। एंडोस्कोपी मशीन के चलने से सर्जरी विभाग में आने वाले मरीजों को अब निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सायना ने बताया कि यह एंडोस्कोपी बहुत ही आधुनिक है और लेटेस्ट क्वालिटी का है। इसके बाद यहां पर आरसी भी शुरू किया जाएगा। जिन मरीजों को डायग्नोज किया जाएगा उसी के साथ उनका ट्रीटमेंट भी दिया जाएगा।
पेट से जुड़े किसी भी बीमारी को लेकर आने वाले मरीजों को यहां बड़ी मदद मिलेगी निजी अस्पतालों में एंडोस्कोपी की जांच महंगी होने के चलते मरीजों पर भार पड़ता था, और डॉक्टर को यह सहूलियत होगी कि उनके यहां आने वाले मरीजों को उन्हें रेफर नहीं करना पड़ेगा। एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप शर्मा, डॉक्टर अभय कुमार, डॉक्टर नेहा महाजन, डॉक्टर दिनेश चौहान, डॉक्टर पुनीत त्यागी, सीपीआर रो महेंद्र भंडारी एवं दीपक राणा, समीर तमाम डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहा।
Look at this page https://betrivers-us.com
I’ve been surfing on-line greater than three hours these days, yet I by no means found any interesting article like yours. It’s pretty price enough for me. In my opinion, if all site owners and bloggers made excellent content as you did, the web might be much more helpful than ever before.